अमृतधारा जलप्रपात
श्रेणी एडवेंचर, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य
अमृतधारा के बारे में
- अमृतधारा जलप्रपात नवीन गठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के मनेन्द्रगढ़ तहसील के ग्राम लाई के समीप स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है|
- अमृतधारा जलप्रपात हसदेव नदी पर स्थित है. लगभग 90 फीट ऊँचा और 15 फीट चौड़ा है. जहाँ भगवान् शिव का प्राचीन मंदिर स्थित है|
- यह क्षेत्र पांचवी अनुसूची के अंतर्गत है, जहाँ पंडो, गोंड़, बैगा, चेरवा आदि जनजातियां निवासरत हैं|
अमृतधारा महोत्सव
- प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर अमृतधारा महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया जाता है जिसमे लगभग 10,000 की संख्या में लोग शामिल होते हैं यह वर्ष 18-19 फ़रवरी को प्रस्तावित है|
- इस अवसर पर भव्य एवं गौरवशाली कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे विभिन्न मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ पारंपरिक खेलकूद एवं अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जाती है|
- इस महोत्सव में जिले के स्थानीय निवासियों के साथ-साथ सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय व् राष्ट्रिय कलाकार आदि शामिल होते हैं
उद्देश्य
- आदिवासी कला एवं संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन
- स्थानीय लोक-कला को राज्य एवं राष्ट्रीय पटल पर लाना
- पारंपरिक खेलकूद जैसे कबड्डी, फुगड़ी, गेड़ी इत्यादि को बढ़ावा देना |
- इस आयोजन से स्थानीय निवासियों को स्व-रोजगार के अवसर मिलेंगे और उनके आय में वृद्धि होगी
- ईको टूरिज्म को बढ़ावा देना
गतिविधियाँ
- स्थानीय वस्तुकला, शिल्पकला, हस्तशिल्प इत्यादि का प्रदर्शन
- स्थानीय कलाकारों के द्वारा लोक-गीत, लोकनृत्य, लोक-कला का प्रदर्शन
- प्रतिष्ठित कलाकारों के द्वारा मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
- पारंपरिक खेल-कूद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
- स्वास्थ्य शिविर के द्वारा निशुल्क जांच का लाभ एवं स्वास्थ्य जागरूकता का प्रचार-प्रसार
- महोत्सव का अनुमानित बजट 93 लाख रूपये है
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
ज़िले मे कोई हवाई पट्टी नहीं है रायपुर हवाई पट्टी ही ज़िले से 310 कि.मी. दूर निकटतम हवाई पट्टी है
ट्रेन द्वारा
ज़िले का मुख्य रेल स्टेशन मनेन्द्रगढ़ है और यहाँ से जलप्रपात 17-18 कि.मी. दूर है नागपूर रेल स्टेशन भी 5-6 किमी. दूर है
सड़क के द्वारा
यह जल प्रपात मनेन्द्रगढ़ मुख्य शहर से 15-16 कि.मी. दूर है और पहुँच मार्ग भली -भांति सड़क से जुड़ा है