बंद करे

अर्थव्यवस्था

जिले की खनिज सम्पदा
जिले की भौतिक स्थिति गोंडवाना शैल के चट्टान से बना है। यह पूर्वी बघेलखण्ड के पठार का एक हिस्सा है। यहाँ लाल-पिली मिट्टी पाई जाती है। कोयला अर्थात ब्लैक डायमंड नवोदित एम0सी0बी0 जिले का प्रमुख खनिज संसाधन है। चिरमिरी कोयला क्षेत्र ज़िले के दक्षिण में स्थित है। कुरासिया, डोमनहील, गेल्हापानी आदि में ग्रेड ए और बी प्रकार का कोयला प्राप्त होता है जो ओपन कास्ट और अंडरग्राउंड खनन प्रणाली से निकाला जाता है। दक्षिण पूर्व कोयला प्रक्षेत्र का महाप्रबंधक कार्यालय भी जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में स्थित है।