बंद करे

पर्यटन

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एम.सी.बी.) ज़िला विविधाताओ से भरपूर है वर्षा ऋतु में जब प्रकृति अपने सौन्दर्य की चरम सीमा पर होती है तो जिले की कुछ महत्वपूर्ण नदियों पर बनने वाली जलप्रपात को भी सुन्दरता प्रदान करती है. ये जलप्रपात स्वतः ही अपनी सुन्दरता बिखेरती है पूर्णता प्राकृतिक रूप से बने ये जलप्रपात आस पास के लोगो आकर्षित करते है. इस जिले में ऐसे कई जलप्रपात है जहाँ आस पास के जानकर लोग घुमने, पिकनिक आदि के लिए अक्सर जाते रहते है
एम.सी.बी. जिला प्राकृतिक सौन्दर्य और एतिहासिक महत्त्व रखने वाले स्थानों से परिपूर्ण है| एक ओर जहाँ जिले में रमणीय स्थानों और जलप्रपातों की कोई कमी नही है वहीँ दूसरी ओर जंगलों-पहाड़ों में भी अनेक दर्शनीय स्थल हैं. जिले में अमृतधारा जलप्रपात, रमदहा जलप्रपात, फोस्सिल्स पार्क, सीता की रसोई, सिद्धबाबा पहाड़ प्रमुख पर्यटन के केंद्र हैं जहाँ साल भर सैलानिओं का आना जाना लगा रहता है.