बंद करे

इतिहास

ऐतिहासिक निर्माण के लिये प्रयास

नया जिला एम०सी०बी० कोरिया जिले को विभाजित कर बनाया गया है। यह छत्तीसगढ़ राज्य के 32वें जिले के रुप में 9 सितंबर 2022 को अस्तित्व में आया। इसकी सीमायें उत्तर में मध्यप्रदेश के सीधी जिले की कुसमी तहसील, मध्यप्रदेश का सिंगरौली जिला, दक्षिण में कोरबा जिले की पोंड़ी उपरोड़ा और सूरजपुर की रामानुजनगर तहसील को छूती है। इसी तरह से पूर्व में कोरिया की बैकुण्ठपुर और सोनहत तहसील, पश्चिम में जिला गौरला पेंड्रा मरवाही और मध्यप्रदेश का अनूपपुर व शहडोल जिले के साथ सीमा बनाती है।
नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर अर्थात एम. सी. बी. जिला मुख्यालय अनूपपुर-चिरमिरी रेल मार्ग एवं अनूपपुर अम्बिकापुर रेल मार्ग पर स्थित है। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कटनी-गुमला मार्ग भी यहीं से होकर गुजरता है। यहां आसपास कई कोयला खदानें हैं। लगभग एक सदी पहले से ही कोयला उत्खनन हेतु सड़क और रेलवे लाइनों का विस्तार अंग्रेजी हुकुमत में किया गया था।